सूचना निदेशालय में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल का शुभारम्भ

लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह ने मंगलवार को पं. दीनदयाल सूचना परिसर के मीटिंग हॉल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पोर्टल का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे टीवी चैनल, एफ.एम. रेडियो, सिनेमा आदि को विभाग से जारी किए जाने वाले विज्ञापनों की जानकारी एवं संबंधित रिलीज ऑर्डर (आरओ) ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस डिजिटल व्यवस्था से अब विभिन्न मीडिया चैनल आरओ को पोर्टल https://upidadv.up.gov.in पर जाकर सीधे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button