मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 25 हजार लाभार्थियों के पक्ष में ऋण स्वीकृति/वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराया जाए। एलडीएम तथा बैंकों के जिला को-आर्डीनेटर्स के साथ नियमित समीक्षा की जाए। प्रत्येक माह डीपीएमयू की बैठक कर योजना की प्रगति समीक्षा की जाए।

मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिले स्तर पर योजना का मीडिया, सोशल मीडिया, होर्डिंग/पैम्पलेट आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी अभियान के तहत लगभग 12 लाख 91 हजार लाभार्थियों के नाम आ चुके है। जिन जिलों में पंजीकरण कम हुआ है उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थियों को शीघ्र ही राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में प्रदेश के युवा जनशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने की अनोखी पहल है। प्रति वर्ष एक लाख युवाओं एवं 10 वर्षों में 10 लाख युवाओ को स्वरोजगार युक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कौशल प्रशिक्षित के लिए न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण, 21-40 वर्ष के युवाओं के लिये अवसर है। इसके लिए प्रथम चरण में पांच लाख तक एवं दूसरे चरण में साढ़े सात लाख रुपये तक की परियाजनाओं को सहायता प्रदान किया जाना है। बैठक में प्रमुख सचिव वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन अनिल कुमार, सचिव एमएसएमई प्रांजल यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button