शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ के गाने ‘भसड़ मचा’ का टीज़र रिलीज

मुंबई,  शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ के गाने ‘भसड़ मचा’ का टीज़र रिलीज हो गया है। ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स अपनी आने वाली फिल्म देवा के फैंस के लिए हर अपडेट के साथ एक बेहतरीन अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पोस्टर्स, टीज़र्स से लेकर गाने की धमाकेदार घोषणा तक, उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है।

इस बीच गाना ‘भसड़ मचा’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है।टीज़र में शाहिद कपूर पूरी तरह से जोश में नजर आ रहे है।‘भसड़ मचा’ को बोस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है।इस ट्रैक को मिका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज से सजाया है। विशाल मिश्रा के कंपोज्ड किये गये इस गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं।

रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।

Related Articles

Back to top button