छत्तीसगढ़ के स्कूल में विषाक्त भोजन खाने से छात्रा की मौत, 35 से अधिक बच्चे बीमार

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में कल बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिली थी, जिसके बाद 35 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे, उनमें से एक छात्रा की अब मौत हो गई और नौ बच्चे बीजापुर जिला अस्पताल आईसीयू में भर्ती बताएं जा रहे है।

मृतक छात्रा शिवानी तेलम को कल देर रात मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया था। बच्ची ने भैरमगढ़ में दम तोड़ दिया। वह मूलतः बीजापुर ब्लॉक के तूमनार की रहने वाली थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि अधिक्षिका की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई। परिजनों ने भोजन में एक्सपायरी डेट के पनीर, दूध के उपयोग करने का लगाया है और दोषी कर्मचारी, अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button