विश्व स्वास्थ्य संगठन को मिले अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के 170 मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन को मिले अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के 170 मामले

जिनेवा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बच्चों में अज्ञात मूल के हेपेटाइटिस के लगभग 170 मामले दर्ज किये हैं। उसका कहना है कि कम से कम एक मौत पहले ही हो चुकी है।

डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को कहा, “21 अप्रैल 2022 तक, डब्ल्यूएचओ यूरोपीय क्षेत्र के 11 देशों और डब्ल्यूएचओ अमेरिकी क्षेत्र के एक देश से अज्ञात मूल के तीव्र हेपेटाइटिस के से कम से कम 169 मामले सामने आए हैं।”

ज्यादातर मामले ब्रिटेन (114) में दर्ज किये गए हैं। अन्य प्रभावित क्षेत्रों में अमेरिका, स्पेन, इजराइल, डेनमार्क, नेदरलैंड और इटली का नाम शामिल है। नॉर्वे और फ्रांस में दो-दो मामले सामने आए हैं जबकि रोमानिया और बेल्जियम में सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, “एक महीने से लेकर 16 वर्ष तक के बच्चों में मामले दर्ज किये गृजा रहे हैं। 17 बच्चों को लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ी है। कम से कम एक मृत्यु भी दर्ज की गयी है।”

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इनमें से करीब 20 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित भी पाए गए, जबकि 19 मरीज कोविड-19 और एडेनोवायरस से सह-संक्रमित थे।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, “तीव्र वायरल हेपेटाइटिस का कारण बनने वाले सामान्य वायरस (हेपेटाइटिस वायरस ए, बी, सी, डी और ई) इनमें से किसी भी मामले में नहीं पाए गए हैं। वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के आधार पर इसके कारक का पता नहीं चल सका है।

संगठन ने कहा कि वर्तमान स्थिति में यात्रा प्रतिबंध आवश्यक नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button