प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को किया खाद्यान्न वितरण

अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि पर राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आज एक साल पूरा हो गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है। आज वह अयोध्‍या के दौरे पर थे। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी जाकर पूजा अर्चना भी किया। सीएम ने तेज गति से चल रहे राममंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा भी लिया। कारसेवकपुरम के पास वासुदेवघाट पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को पैकेट में राशन देने हेतु प्रदेश के कई जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व वर्चुअल संवाद प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया। इसमें प्रमुख जनपद वाराणसी, कुशीनगर, झांसी, सुल्तानपुर, सहारनपुर एवं अयोध्या शामिल था। अयोध्या में कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य कार्यक्रम वासुदेवघाट कारसेवकपुरम के पास स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में हमारी सरकार बनी तब से अनेकों कल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किये गये। प्रदेश में वर्ष 2017 में हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश के सम्बंध में नजरिया बदल गया। यह प्रदेश सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा पर आगे चल रहा है। इसी के तहत आज ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। हमारे प्रदेश में इस योजना से लगभग 15 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे है।

80 हजार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें इसमें अपनी भूमिका निभा रही है। कोविड महामारी के समय मार्च 2020 से नवम्बर 2020 तक अन्त्योदय कार्डधारक को 35 किलो तथा सामान्य गरीब को प्रतिमाह प्रति यूनिट 5 किलो के हिसाब से निःशुल्क राशन का वितरण किया गया तथा वर्तमान में मार्च 2021 से प्रारम्भ किया गया है जो दीपावली नवम्बर 2021 तक चलेगा। कोविड काल में प्रदेश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगभग 6.67 करोड़ लोगों का कोविड टेस्ट किया गया तथा 5.21 करोड़ लोगों का टीकाकरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि अयोध्या की 17 परियोजनाएं जो 154 करोड़ की है पूरी हो गयी है तथा 8568 करोड़ की नई परियोजनाएं शीघ्र लागू की जायेगी।

विगत 500 वर्षो से लम्बित श्री रामलला के भव्य मंदिर के लिए 5 अगस्त 2020 को मा0 प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया तद्पश्चात निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मेरे द्वारा आज रामलला का पूजन दर्शन के बाद मंदिर के नये माॅडल का भी पूजन किया गया। इस अवसर पर हम सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।

अयोध्या में तद्पश्चात प्रधानमंत्री  के ऐतिहासिक सम्बोधन के बाद नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वासुदेवघाट पर स्थित सस्ते गल्ले की दुकान से सम्बद्व राशन कार्ड धारकों को लगभग 400 लोगों को राशन वितरण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा 10 राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया गया। लाभार्थियों में श्रीमती माया देवी, श्रीमती शान्ती दासी, श्रीमती लीला, श्रीमती रामा देवी, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती निशा देवी, श्रीमती ऊषा देवी, श्रीमती सुमन देवी तथा श्रीमती सुशीला यादव को वितरित किया गया। मुख्यमंत्री राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतरने के बाद ए0डी0जी0 लखनऊ रेंज के एस0एन0 बंसल, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, आईजी डा0 संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त  विशाल सिंह सहित सांसद  लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष  संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष  अभिषेक मिश्र तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने स्वागत किया।

जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा से मुख्यमंत्री से पूरे कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी ली तथा श्रीराम जन्मभूमि के लिए प्रारम्भ किया। श्रीराम जन्मभूमि के पूजन अर्चन में भाग लिया तथा भगवान रामलला की आरती की गयी। मुख्य अर्चक सत्येन्द्र दास जी ने पूजन अर्चन कराया तद्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के माॅडल की भी विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। उक्त अवसर पर शासन मण्डल जनपद के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे तथा मंदिर न्यास के प्रतिनिधि अर्चक उपस्थित थे।

वासुदेवघाट पर आयोजित कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में कराये गये कार्यो की सराहना की तथा उक्त अवसर पर जनपद के नामित नोडल अधिकारी  टी0 वेंकटेश, ए0डी0जी0  एस0एन0 सांवत, मण्डलायुक्त  एमपी अग्रवाल, आई0जी0  संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त  विशाल सिंह, जनप्रतिनिधियों में सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे तथा लोहिया विश्वविद्यालय एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्वागत गीत/भंजन भी प्रस्तुत किया गया।मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी के नेतृत्व में मीडिया के सहयोग की सराहना की गयी तथा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button