बरेली में फर्जी दरोगा बनकर धमका रहे दो ठग गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

बरेली ,  उत्तर प्रदेश के बरेली में इज्जतनगर पुलिस ने बुधवार को दरोगा की वर्दी पहन कर उगाही कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि सीबीगंज स्थित सनईयारानी के रहने वाले अमीर हजमा और असलम खां वीरसावरकर नगर चौराहे पर लोगों को पुलिस बताकर धमका रहे थे। सूचना पर पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक एयरगन हुबहू पिस्टलनुमा, दिल्ली पुलिस का आईडी कार्ड, दो मिलिट्री कलर की जैकेट, एक वर्दी बेल्ट मय चपरास मोनोग्राम और एक बुलेट बरामद की है।
दोनों ही आरोपियों पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस क्षेत्र में इस बात का पता लगा रही है कि आखिरकार अब तक कितने लोगों को दोनों पुलिस बनकर ठग चुके हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि अगर अन्य मामले सामने आते हैं तो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button