पटाखा फैक्टरी में धमाके से दो कर्मचारी हुए घायल

 पटाखा फैक्टरी में धमाके से दो कर्मचारी हुए घायल

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में गांव सतपुरा स्थित पटाखा बनाने की एक फैक्टरी में मंगलवार को सुबह करीब सात बजे पटाखों में धमाके हो गए। जिससे मची अफरातफरी में वहां तैनात दो कर्मचारी घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार पटाखा फैक्टरी में धमाकों के बाद जान बचाने के लिये मची भगदड़ में फैक्टरी के दो कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फतेहपुर ले जाया गया। आधे घंटे के भीतर ही स्थिति पर काबू पा लिया गया।

मौके पर पहुंचे मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने बताया कि फैक्टरी में धमाके हुए हैं लेकिन आग नहीं लग पायी। इस फैक्टरी में माचिस की तीली और सुतली के पटाखे बनते हैं। फैक्टरी मालिक रोहन अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल की इस फैक्टरी में पिछले साल मार्च और दिसंबर में भी विस्फोट की घटनाएं हुई थीं। मार्च 2021 में हुई घटना में दो महिलाओं और एक पुरूष की मौत हो गई थी। जबकि, दिसंबर 2021 में दो कर्मचारी घायल हो गए थे।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि आज जब यह घटना हुई तब फैक्टरी में रात्रि पाली के कर्मचारियों की अदला-बदली हो रही थी। शुरूआती जानकारी के मुताबिक पटाखों के कट्टे को एक स्थान से दूसरे स्थान पर खींचकर ले जाने के दौरान रगड़ लगने से पटाखों में धमाके हुए और अफरा तफरी मच गई।

तोमर के मुताबिक फैक्टरी में धमाके के बाद 22 वर्षीय कर्मचारी सोनू पुत्र राजाराम, निवासी अमेठी, जान बचाने के लिये दीवार कूदकर भाग रहा था। जिससे वह चोट लगने से घायल हो गया। जबकि 26 वर्षीय नीतू पुत्र गोकल चंद, निवासी जिला हाथरस पटाखों के धमाकों में मामूली रूप से झुलस गया।

गौरतलब है कि गत 07 मई को सहारनपुर केे सरसावा थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर के जंगल में राहुल कुमार की अनार बनाने की फैक्टरी में विस्फोट हो गए थे। जिसमें राहुल कुमार समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button