व्हाट्सऐप के ‘माई जीओवी’ हेल्पडेस्क पर अब डिजिलॉकर सेवायें

व्हाट्सऐप के 'माई जीओवी' हेल्पडेस्क पर अब डिजिलॉकर सेवायें

नयी दिल्ली, सरकारी सेवाओं को सुलभ, समावेशी, पारदर्शी और सरल बनाने के लिए ‘माई जीओवी’ ने आज घोषणा की है कि व्हाट्सऐप के ‘माई जीओवी’ हेल्पडेस्क पर नागरिक अब डिजिलॉकर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

यहां जारी बयान में कहा कि सभी सुविधाएं जैसे डिजिलॉकर खाते को बनाना और प्रमाणित करना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज डाउनलोड करना आदि सभी कुछ व्हाट्एसेप पर उपलब्ध हैं।

सरकार डिजिटल इंडिया के माध्यम से ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है और व्हाट्सऐप पर उपलब्ध ‘माई जीओवी’ हेल्पडेस्क के द्वारा सभी नागरिकों तक सरकारी सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए यह एक बड़ा कदम है।

‘माई जीओवी’ हेल्पडेस्क, अब डिजिलॉकर सेवाएं, एकीकृत नागरिक सहायता और कुशल शासन जैसी कई सेवाएं प्रदान करेगा। यह नई सेवाएं नागरिकों को अपने घर से ही पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीबीएसई दसवीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), बीमा पॉलिसी – दोपहिया वाहन, दसवीं कक्षा की मार्कशीट, बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजीलॉकर पर उपलब्ध लाइफ तथा नॉन-लाइफ पॉलिसी) का ‘माई जीओवी’ हेल्पडेस्क पर डिजिलॉकर के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं

देश भर में व्हाट्सऐप उपयोगकर्ता 9013151515 पर ‘नमस्ते’ या ‘हाय’ या ‘डिजिलॉकर’ भेजकर चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button