कोलाज स्पोर्ट्स ने सुपर ओवर में जीता लक्ष्मण दास क्रिकेट खिताब

कोलाज स्पोर्ट्स ने सुपर ओवर में जीता लक्ष्मण दास क्रिकेट खिताब

नयी दिल्ली, कोलाज स्पोर्ट्स क्लब ने अखिल भारतीय लक्ष्मण दास छाबड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सुपर ओवर में प्लेयर्स इलेवन को हराकर जीत लिया।

सेंट स्टीफंस ग्राउंड में खेले गए फ़ाइनल में कोलाज ग्रुप ने 40 ओवर में आठ विकेट पर 240 रन बनाये जबकि प्लेयर्स इलेवन की टीम 39.3 ओवर में 240 रन पर सिमट गयी। मैच के फैसले के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें प्लेयर्स इलेवन ने एक विकेट पर नौ रन बनाये। कोलाज ने पांच गेंदों में बिना कोई विकेट खोये 10 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को एक लाख रुपये का पुरस्कार मोहिंदर छाबड़ा ने प्रदान किया जबकि उप विजेता टीम को 51 हजार रुपये मिले। रोबिन बिष्ट को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, दीपक खत्री को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और आलराउंडर का पुरस्कार दिया गया। कोलाज के अंकित डबास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

स्कोर- कोलाज स्पोर्ट्स: आठ विकेट पर 240 रन 40 ओवर में ( अंकित डबास 61, रोबिन बिष्ट 53, शिवम बंसल 36, यशजीत 2/43)
प्लेयर्स इलेवन: 240 आल आउट 39.3 ओवर में (ध्रुव सिंह 71, दीपक खत्री 44, वेदांश सीओतिया 32, प्रियांशु आर्य 32)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button