ब्रह्मा मंदिर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

ब्रह्मा मंदिर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

अजमेर, राजस्थान में अजमेर के पुष्कर स्थित विश्व विख्यात जगतपिता ब्रह्मा मंदिर का नाम आज एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया।

मंदिर को धार्मिक और ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर विश्व का प्राचीनतम एवं सर्वाधिक दर्शन किए जाने वाला मंदिर मानते हुए इसे रिकॉर्ड में दर्ज किया गया जिसकी संस्था प्रतिनिधियों ने आज विधिवत घोषणा कर पुष्कर के उपखंड अधिकारी एवं मंदिर कमेटी के सचिव सुखाराम पिंडेल को प्रमाणपत्र सौंपा।

संस्था के ऑपरेशन हैड पंकज खटवानी, राजस्थान हैड दीपक थावानी ने यह प्रमाणपत्र सौंपते हुए बताया कि पुष्कर ब्रह्मा मंदिर का नाम एक्सक्लुसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर इसे और ज्यादा विश्व पटल पर लाकर विश्व समुदाय का ध्यान इस ओर दिलाना है।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मा मंदिर देश दुनिया के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। यह मूलतः प्राचीनतम विश्व का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर है जिसकी स्थापना के बाद आदि शंकराचार्य ने आठवीं शताब्दी में जीर्णाेद्धार कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button