भाजपा ने पुलिस का किया गलत इस्तेमाल ,अब थाने हुए अराजक:अखिलेश यादव

भाजपा ने पुलिस का किया गलत इस्तेमाल ,अब थाने हुए अराजक:अखिलेश यादव

झांसी, पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उत्तर प्रदेश पुलिस पर तीखा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि इस पार्टी के शासनकाल में पुलिस का इतना गलत इस्तेमाल किया गया और इसके लिए इतने अधिकार दिये गये कि आज थाने अराजक हो चुके हैं ।

ललितपुर दुष्कर्मकांड की नाबालिग पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करके झांसी पहुंचे सपा अध्यक्ष यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा सरकार और पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा,“ जब पुलिस से गलत काम लोगे तो फिर पुलिस के गलत काम या उसकी मनमानी कैसे रोकोगे ,इसीलिए थाने अराजकता के केंद्र बन गये हैं। ललितपुर की घटना कोई पहली घटना नहीं है। लगातार पुलिस के निरकुंश व्यवहार के मामले सामने आ रहे हैं आखिर पुलिस को इतने अधिकार किसने दिये?इसी का परिणाम है कि रक्षा करने वाली पुलिस ही भक्षक बन गयी है और जब ऐसा हो तो सोचिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं।”

उन्होंने सरकार से सवाल किया,“ ऐसे लोगों को सरकार कब टर्मिनेट करेगी। ललितपुर की थाने में घटी घटना शांत भी नहीं हुई और एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आ गया। अपराध के मामलों में सर्वाधिक नोटिस यूपी को मिल रहे हैं। वह तो समाजवादियों के निकल पड़ने से दबाव बन गया और इन्हें पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी । गोरखपुर में व्यापारी की मौत को ही देख लीजिए, चाहे दो बहनों को पीटने का मामला ले लीजिए। आखिर उप्र की पुलिस को अधिकार किसने दिए?चाहे जहां बुल्डोजर चला देते हैं। बीजेपी के लोग कुछ भी करें तो कुछ नहीं। एक जाति का नाम आए तो बुल्डोजर निकल पड़ते हैं।”उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आजकल चैनल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर चल रहे हैं।

श्री यादव ने दावा किया कि सपा सरकार में ही उत्तर प्रदेश में बिजली कारखाने लगाए, उनको भी यह सरकार पूरा नहीं कर पायी। झांसी में पैरामेडिकल बनाया, बजट के अभाव में खाली पड़ा है। बिजली मंहगी है, डीजल महंगा और बैंक से कर्ज लेना भी मंहगा है और अर्थ व्यवस्था चौपट है।

उन्होंने कहा ,“ लाउडस्पीकर वाली बात इसलिए करते हैं क्योंकि इन्हें बेरोजगारी और महंगाई का जवाब न देना पड़े। बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर लगाया और फाइटर विमान यहां बनाने के दावे किये अब केंद्र सरकार फाइटर विमान खरीदने के लिए फ्रांस से बात कर रही है। यदि विदेश से फाइटर आ जायेंगे तो बुंदेलखंड में जो फैक्ट्री लगाई है उससे कौन लेगा एयरक्राफ्ट।”

उन्होंने सवाल किया,“ आज कितने लोगों को नौकरी मिली है। बिजली, सरिया,पानी,सीमेंट सब मंहगा हो गया है। सपा ने राठ से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था,उसे बंद कर दिया। महंगाई चरम पर है। आज भी समस्या गिनाते हैं। हमने तो समाधान के लिए भारी बहुमत से आपको चुना था। कल ललितपुर गया था सभी जगह अन्ना जानवर मिले। उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है जहां अन्ना जानवरों से दुर्घटना हो रहीं हैं, लोगों की जान जा रही है और यह सरकार इसे समस्या तो बता रही है लेकिन समाधान पर मौन है।”

भाजपा सरकार के मंत्रियों के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा “ भाजपा के एक मंत्री कहते हैं पूरा पैसा डकार जाते हो तो दूसरे अस्पतालों में जाकर कहते हैं मैं शर्मिंदा हूं। अरे भाई उन्हें मुख्यमंत्री के पास जाना चाहिए 5 कालीदास मार्ग और और उनसे कहना चाहिए कि मुझे आप पर शर्म आती है। मुख्यमंत्री जी अभी अपनी मां से मिलने गए थे, मैं उस पर कुछ नहीं कहूंगा। ये जरूर कहूंगा कि यहां वह आएं तो उस पीड़िता की मां से भी जरूर मिलें और उनका 50 लाख की धनराशि से सहयोग करें।”

आबकारी मंत्री द्वारा उनकी तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करने के जबाब में श्री यादव ने कहा,“ कुछ लोगों को उनके स्वभाव के अनुसार मंत्रालय मिल जाता है। हालांकि मुझे यह नहीं कहना चाहिए।”

सवाल जवाब के दौर में एक बार सपा अध्यक्ष अपने ही जवाब में फंंस गये और भाजपा को सेक्यूलर बता डाला। मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा,“ मंदिर से लाउडस्पीकर उतारना गलत नहीं है। हम तो चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन किया जाए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button