मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ
मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ
जालौन, उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में गुरुवार को राजकीय मेडिकल कालेज, जालौन (उरई) के अन्तर्गत आकस्मिक विभाग पुलिस अधीक्षक ई राज राजा ने इमरजेन्सी पुलिस चौकी और कन्ट्रोल रूम का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी की स्थापना से चिकित्सालय परिसर में कार्यरत् चिकित्सक, अन्य कर्मियों तथा आम जनमानस को 24 घण्टे लाभ प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक के द्वारा चिकित्सालय के आकस्मिक विभाग, आकस्मिक ओटी एवं ओपीडी ब्लॉक का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षणोपरान्त मुख्य अतिथि के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों तथा जूनियर चिकित्सकों के साथ बात करते हुए उनकी सुरक्षा के लिए आश्वासन दिया गया और साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा सभी चिकित्सको को सलाह दी गयी कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की पीड़ा से उत्पन्न भावनाओं को समझते हुये उनके साथ नम्रतापूर्ण व्यवहार करें।
इस दौरान अवसर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ प्रशान्त निरंजन, आकस्मिक विभाग प्रभारी डॉ़ शैलेश वर्मा, निश्चेतना विभाग / ट्रामा प्रभारी डाॅ़ सुनित सचान, डाॅ़ शैलेन्द्र प्रताप सिंह सह आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, डाॅ़ जितेन्द्र मिश्रा, चिकित्साधिकारी, डाॅ़ रविन्द्र राजपूत, चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।