आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार बनी आग का गोला
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार बनी आग का गोला
इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र क्षेत्र में शनिवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कार में भीषण आग लग गयी लेकिन कार सवार बाल बाल बच गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब कन्नौज के सौरिख से आ रही कार की वायरिंग में दुढा पुल के पास अचानक आग लग गयी और बीच सड़क में कार आग के गोले में तब्दील हो गयी।
उन्होने बताया कि इस हादसे में इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी शेर खान और माजिद खान बाल बाल बच गये। शेर खान ने बताया कि वह ओवर टेक लाइन पर चल रहा था कि धुआं उठते देख उसने गाड़ी को साइड में किया और सीट बेल्ट खोलकर बाहर निकला ही था कि गाड़ी आग का गोला बन गई । पीआरवी 1617 के स्टाफ ने एक्सप्रेस-वे पर पौधों को पानी डालने वाले टैंकर को बुलाया जिससे आग बुझाई गई।