फोटोग्राफी का अनूठा अनुभव देगा ऑनर90
फोटोग्राफी का अनूठा अनुभव देगा ऑनर90
लखनऊ, मोबाइल प्रदाता कंपनी एच टेक ने सोमवार को यहां तमाम खूबियों से भरपूर स्मार्टफोन ऑनर90 5जी पेश किया।
ए टेक के वरिष्ठ वाइस प्रेसीडेंट सी पी खंडेलवाल ने बताया कि 37 हजार 999 से शुरू होने वाली ऑनर90 स्मार्टफोन रेंज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( एआई) वीलॉग मास्टर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 3840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ अग्रणी क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है। ऑनर90 5जी में अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर एक ही डिवाइस में दिये गये हैं।
उन्होने बताया कि ग्राहकों को 180 शहरों में फैले इसके 400 सर्विस सेंटर्स के विशाल नेटवर्क से बेहतरीन सर्विस मिलेगी जिसमें उत्तर प्रदेश में 43 सर्विस सेंटर सक्रिय हैं। स्मार्ट फोन को अमेजन के अलावा उत्तर प्रदेश में फैले 250 से अधिक आफ लाइन् स्टोर से प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर एचटेक के सीईओ माधव शेठ ने कहा, “ एचटेक में हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अत्याधुनिक तकनीक के साथ एक मजबूत ब्रांड वापस लाने की उपलब्धि के लिए उत्साहित हैं। ‘ऑनर’ लगातार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, बैटरी टेक सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस में इनोवेशन लाने की ओर काम कर रहा है, जो सशक्त अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं पर आधारित हैं।