स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, 15 बच्चे घायल
स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, 15 बच्चे घायल
सोनभद, उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र के गडदरवा में शुक्रवार की सुबह साढे सात बजे एक स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही मैजिक गाडी़ अनियंत्रित होकर पलटने से लगभग 15 बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गडदरवा से महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दुद्धी के स्कूली बच्चों को लेकर जा रहीं मैजिक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जाकर पलट गई। घटना के वक्त वाहन पर 32 बच्चे सवार थे जिसमें 15 बच्चे क्रमशः 12 वर्षीय मनीष पटेल पुत्र शिवपूजन, 10 वर्षीय आयुष पटेल पुत्र शिवपूजन, 8वर्षीय प्रिति पटेल पुत्र कौशल पटेल, 7 वर्षीय प्रमीला पुत्र संतोष पटेल, 6 वर्षीय अर्पीता पुत्र हरिपूजन, 4 वर्षीय श्रेयांस पुत्र हरिपूजन, 4 वर्षीय नेहा सिंह पुत्री विजय कुमार, 4 वर्षीय रितिक पटेल पुत्र कुंवर सिंह, 5 वर्षीय अंकुश पुत्र सियाराम, 5 वर्षीय आर्यन पटेल पुत्र अरविंद, 4 वर्षीय आयुष पुत्र विजेंद्र पटेल,4 वर्षीय प्रियांशु पुत्र त्रिलोकी, 4 क्रिश पटेल पुत्र राज सिंह, 4 वर्षीय आदित्य पुत्र विजय चेरो , 5 वर्षीय अमित पुत्र अज्ञात सभी घायल हाथीनाला थाना अन्तर्गत गडदरवा के रहने वाले है।
सभी घायलों को एम्बुलेंस से दुद्धी अस्पताल ले जाया गया। इस सन्दर्भ में दुद्धी अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने बताया कि 14 बच्चो को हल्की फुल्की चोट लगी है और एक बच्चे अमित पटेल को गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया।