संघ प्रमुख के आगमन को लेकर सड़क चयन में परेशान प्रशासन

संघ प्रमुख के आगमन को लेकर सड़क चयन में परेशान प्रशासन

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले में स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ 19 जुलाई बुधवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंच रहे हैं।

संघ प्रमुख वाराणसी से सड़क मार्ग द्वारा सिद्धपीठ पहुंचेंगे। क्षेत्र की सड़कें बुरी तरह टूट कर खराब हो जाने से प्रशासन उनके सही मार्ग चयन के लिए लगातार पिछले कई दिनों से मंथन करता नजर आ रहा है। फिलहाल अभी तक गिट्टी डालकर गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर पाया है।

गौरतलब है कि गाजीपुर जिले के पश्चिमी सीमा पर स्थित जखनिया क्षेत्र में सड़के काफी समय से बदहाल है। खुद वर्ष 20021 में सिद्धपीठ पर दर्शन करने पहुंचे सूबे के तत्कालीन लोक निर्माण विभाग मंत्री व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी खराब सड़कों को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी। तब श्री मौर्य ने कहा था कि अगली बार उनके आने पर सड़कें ठीक हो चुकी होंगी। लेकिन उसके बावजूद सड़कें ठीक नहीं हुई।

गत वर्ष मार्च 2022 में जब संघ प्रमुख मोहन भागवत सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे थे तब भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस वर्ष बरसात का मौसम होने के चलते क्षेत्र के रायपुर से हथियाराम मठ व जखनिया तहसील मुख्यालय से हथियाराम मठ सहित चारों तरफ से पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं। खुद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा पिछले तीन दिन से विभिन्न सड़कों पर घूम घूम कर उनका सड़क मार्ग रूट चयन किया जा रहा है। लेकिन अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया।

ऐसे में संघ प्रमुख मोहन भागवत को सिद्धपीठ हथियाराम मठ किस मार्ग से लाया जा सकेगा इसके लिए प्रशासन उहापोह की स्थिति में फंसा हुआ है। हालांकि संबंधित विभागों द्वारा क्षेत्र के दो तीन तरफ सड़कों पर मिट्टी डालकर गड्ढे भरने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन तमाम अधिकारी अलग-अलग सड़कों पर घूम कर कम गड्ढे वाले मार्ग चयन करने में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button