अरविंद कुमार बने विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन
अरविंद कुमार बने विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन
लखनऊ, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी अरविंद कुमार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद की शपथ ली। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उन्हे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अरविंद कुमार के पास ऊर्जा विभाग का लंबा अनुभव है। वह विभाग में विशेष सचिव से अपर मुख्य सचिव तक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इससे पहले आयोग के अध्यक्ष आरपी सिंह का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया था जिसके बाद इस पद के लिये सही और योग्य व्यक्तित्व की तलाश की जा रही थी।
वर्ष 1988 बैच के आईएएस इसी साल फरवरी में अपर मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुये थे जिसके बाद उन्हे मुख्यमंत्री ने अपना सलाहकार बनाया था।