देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी मामला नहीं

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी मामला नहीं

नयी दिल्ली,  देश में पिछले 24 घंटे में किसी राज्य में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने नहीं आये हालांकि इससे संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

इस बीच, देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 387 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,34,611 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,91,380 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 66 घटकर 1,844 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,897 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 101 बढ़कर 4,44,59,838 पर पहुंच गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है। इसके अलावा, दिल्ली में इस बीमारी से एक मरीज की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button