स्वच्छता रथ यात्रा के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
स्वच्छता रथ यात्रा के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया
नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत नगर निगम के 31 वार्डों में कुल 66 स्थानों पर सफाई करवाई गई। अभियान में 12 टीमों के सहयोग से 3 पालियों में अनवरत सफाई करवाई गई। इस अभियान के दौरान विलोपित किये गये गार्बेज वलनेवर प्वाइंट्स का सौन्दर्यीकरण, सेल्फी प्वाइंट, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेंच की व्यवस्था, पौधरोपण, वर्टिकल गार्डेन विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। स्वच्छता अभियान की मानीटरिंग शासन व निगम के अधिकारियों द्वारा निरंतर की जा रही है।