स्वच्छता रथ यात्रा के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

स्वच्छता रथ यात्रा के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

लखनऊ,  नगर निगम अयोध्या के 60 वार्डों में भी 75 घंटे से लगातार सफाई अभियान  चलाया जा रहा है।  स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रथ यात्रा को रवाना किया गया। स्वच्छता रथ यात्रा के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत नगर निगम के 31 वार्डों में कुल 66 स्थानों पर सफाई करवाई गई। अभियान में 12 टीमों के सहयोग से 3 पालियों में अनवरत सफाई करवाई गई। इस अभियान के दौरान विलोपित किये गये गार्बेज वलनेवर प्वाइंट्स का सौन्दर्यीकरण, सेल्फी प्वाइंट, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेंच की व्यवस्था, पौधरोपण, वर्टिकल गार्डेन विकसित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। स्वच्छता  अभियान की मानीटरिंग शासन व निगम के अधिकारियों द्वारा निरंतर की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button