लखनऊ, हमारा पहला कर्तव्य है कि हम अपने जीवन को स्वच्छ बनाए। उसके लिए हमारे आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरुरी है।
नगर पालिका परिषद फर्रूखाबाद ने यह संदेश देते हुये स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ास्थलों का कायापलट कर दिया है। इस दौरान आसपास में बिखरे कचरे व प्लास्टिक को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। साथ ही स्वच्छ एवं सुंदर फर्रूखाबाद बनाने के लिए सभी से आह्वान किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत छेदा चूरन वाली गली, ठंडी सड़क , देवरामपुर, तलैया शबजाज गंज माली वाली गली, बजरिया रोड क्षेत्रों मे कूड़ा स्थलों से कूड़े का निस्तारण कर उस स्थान को साफ और सुंदर बनाया गया।
Back to top button