जिस स्थान की कराई सफाई और सुंदरीकरण वहीं हो रहा है आज कार्यक्रम
जिस स्थान की कराई सफाई और सुंदरीकरण वहीं हो रहा है आज कार्यक्रम
लखनऊ, यूपी के नगरों में लोगों के साथ साथ अब जिन स्थानों का कायापलट हुआ है वह प्रतिबद्ध : 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय स्वच्छता अभियान के सफलतापूर्वक पूरे होने के गवाह बन रहें हैं। ऐसे ही एक कार्य की प्रत्यक्ष गवाही दे रहा है मऊ जनपद का पूर्व का एक कूड़ स्थल।
नगर पालिका परिषद मऊ में जिस पार्क की 75 घंटों में सफाई और सुंदरीकरण किया गया है, आज उसी स्थान में प्रोग्राम कराया जा रहा है।