कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडे ने स्वच्छता को लेकर कही ये बात

कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडे ने स्वच्छता को लेकर कही ये बात

लखनऊ,जनता दे साथ, तो हफ्ते भर में शहर साफ हो जायेगा। यह बात कानपुर शहर की महापौर प्रमिला पांडे ने कही है।

कानपुर नगर की मेयर प्रमिला पांडे का कहना है कि हम सफाई  बराबर करते आ रहे हैं. उन्होने शहरवासियों से वादा किया है कि जनता इस काम में साथ दे, तो हफ्ते भर में शहर साफ हो जाएगा. मेयर प्रमिला पांडे ने बताया कि कानपुर महानगर के यशोदा नगर, कल्याणपुर, पनकी सहित विभिन्न मोहल्लों के 258 कूड़ा घर चिन्हित किए गए हैं. कूड़े अड्डों का सुंदरीकरण कराया जाएगा. यहां पर इंटरलॉकिंग पौधारोपण पेंटिंग, वर्टिकल गार्डन, नर्सरी, सेल्फी प्वाइंट  आदि आ जाएंगे.

हैलो *
हम 75 घंटे के जीवीपी मुक्त अभियान का लगभग आधा रास्ता तय कर चुके हैं और उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा अपार है।

लेकिन अब समय आ गया है कि आप अपने प्रयासों की स्थिरता पर ध्यान दें। वॉल आर्ट, सेल्फी पॉइंट, बेंच, बच्चों के लिए झूले, सूचनात्मक कियोस्क, कचरे से लेकर अद्भुत कलाकृति, मूर्तियां, फव्वारे, स्वच्छता चौकी, वेंडिंग जोन, नेकी की दीवार, मेडिकल कैंप, शेल्टर होम, अलाव पॉइंट जैसी स्थायी सुविधाओं के साथ स्थानों को सुशोभित करें। आदि
क्रिएटिविटी की कमी नहीं है !! कैनवास तुम्हारा है!

प्रयासों को दस्तावेज करने में भी असफल न हों। और हम लाइव स्ट्रीमिंग मोड पर जुड़े रहते हैं!
शुभकामनाएँ

Related Articles

Back to top button