संयुक्ता भाटिया ने कहा, शहर को नंबर वन बनाने का वादा हुआ पूरा
संयुक्ता भाटिया ने कहा, शहर को नंबर वन बनाने का वादा हुआ पूरा
लखनऊ, लखनऊ को ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण’ की राष्ट्रीय रैंकिंग में ‘नंबर 1 शहर’ घोषित किया गया है, क्योंकि देश में सबसे “साफ़ हवा” लखनऊ की है। इसके लिये लखनऊ नगर निगम को प्रशस्ति पत्र के साथ 1.50 करोड़ रुपये का पुरस्कार भी मिला है। ये पुरस्कार महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने प्राप्त किया।
इस बड़ी सफलता पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि लखनऊ के निवासियों को साफ-सफाई और स्वास्थ्य का ख्याल रखना मेरी पहली प्राथमिकता रही है। मैंने शहरवासियों से लखनऊ को नंबर वन शहर बनाने का वादा किया था। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2022 में आज लखनऊ नंबर वन बन गया है।” मैं जनता से किए गए वादे को पूरा करने में सफल रही हूं। इस रैंकिंग से लखनऊवासियों का ‘ईज ऑफ लिविंग स्टैंडर्ड’ बढ़ेगा और मैं इसे और बेहतर करने की कोशिश करूंगी।