सहारनपुर में सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश गिरफ्तार

सफारी गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की पेटियां, तमंचा, कारतूस बरामद

सहारनपुर ,  उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर इलाके में गुरूवार को पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि अंबाला रोड के उनाली पुलिया पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफारी कार को रोकने का प्रयास किया जिस पर उसमे सवार बदमाशों ने गोली चलाते हुये भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जिसे दबोच लिया गया हालांकि एक अन्य बदमाश भागने में सफल हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान मनीष निवासी चंद्रलोक कॉलोनी,टीपी नगर, मेरठ के तौर पर की गयी है। मनीष एक कुख्यात शराब तस्कर है जो गैर प्रांत की शराब की तस्करी कर मेरठ और उसके आसपास के जिलों में सप्लाई करता है। सफारी गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की पेटियां, तमंचा, कारतूस बरामद किये गये है।
श्री तोमर ने बताया कि भागे हुए बदमाश की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button