कूड़ा डंपिंग स्थल पर बन गया पार्क, लोग ले रहें हैं सेल्फी

कूड़ा डंपिंग स्थल पर बन गया पार्क, लोग ले रहें हैं सेल्फी

लखनऊ,  75 जिले के 750 निकायों में 75 घंटे के दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है।चौक नगर पंचायत के ओबरी गांव के पश्चिम में  पूरे नगर पंचायत का कूड़ा डम्पिंग होता था। इसी स्थान पर रविवार को एडीएम डॉ. पंकज वर्मा ने नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया। कपड़ा बैंक तथा सेल्फी पॉईंट का शुरुआत की।

डॉ. पंकज  वर्मा ने नगरवासियों से कहा कि सरकार ने बच्चों के लिए पार्क का निर्माण कराया है। इसमें सभी लोग सुबह-शाम बैठ तथा टहल सकते हैं। सभी की जिम्मेदारी है कि इसकी हिफाजत करें। खास करके अधिक जिम्मेदारी नगर के बुजुर्गों की है। पार्क में ही कपड़ा बैंक भी खोला गया है। एक कर्मचारी नियुक्त रहेगा।

नगर के अमीर लोगों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके घरों में आवश्यकता से अधिक कपड़े हों, वह लोग कपड़ा बैंक में अपना कपड़ा दे सकते हैं। यहां से कोई भी गरीब आदमी निःशुल्क कपड़ा ले सकता है। पार्क में बने सेल्फी पॉइंट पर उन्होंने सेल्फी ली। इस अवसर पर कई युवाओं तथा नगरवासियों ने भी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

 

Related Articles

Back to top button