देश में कोरोना के 2,067 नए मामले ,इतने और मरीजों की मौत

देश में कोरोना के 2,067 नए मामले ,इतने और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली,  देश में कोरोना संक्रमण की फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने के बीच पिछले 24 घंटों में 2067 नये मामले सामने आये वहीं 40 और मरीजों की मौत हो गयी।

इस बीच मंगलवार को देश में 17 लाख 23 हजार 733 कोविड टीके लगाये गये तथा अब तक एक अरब 86 करोड़,90 लाख,56 हजार 607 वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की तादाद चार करोड़ 30 लाख 47 हजार 594 हो गयी है। वहीं पांच लाख 22 हजार 006 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं। नये मामलों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में 480 की बढ़ोतरी हुई है तथा अभी इनकी कुल संख्या 12,340 है। इसी दौरान 1547 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर चार करोड़ , 25 लाख , 13 हजार 248 हो गयी है ।

देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत और रिकवरी दर 98.76 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.21 पर स्थिर है।

पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 218 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1,947 हो गयी है। इस दौरान 414 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,41,576 हो गयी। इस अवधि में कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 26,160 पर स्थिर रहा।

हरियाणा में सक्रिय मामलों में 128 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 1125 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 121 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 9,75,736 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 10,618 पर स्थिर रहा।

केरल में कोरोनावायरस के सक्रीय मामलों में 34 की गिरावट आने से इनकी संख्या 2,432 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 488 बढ़कर 64,66,768 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या में 34 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 68,649 पर पहुंच गया है।देश में कोरोना के 2,067 नए मामले ,इतने और मरीजों की मौत

Related Articles

Back to top button