युवा जोश के बूते भारत जीत के साथ करेगा न्यूजीलैंड दौरे का आगाज
युवा जोश के बूते भारत जीत के साथ करेगा न्यूजीलैंड दौरे का आगाज
वेलिंगटन, विराट कोहली,रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवा जोश से भरपूर भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला का आगाज जीत के साथ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारत और न्यूजीलैंड को हाल ही में संपन्न टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में हार का कड़वा घूंट पीना पड़ा था और दोनो ही टीमो का इरादा पुरानी गल्तियों से सबक लेते हुये जीत के साथ फटाफट क्रिकेट में नये सफर की शुरूआत करना होगा। हालांकि पहले ही मुकाबले में दोनो टीमो के साथ मौसम के भी मैदान पर खेल दिखाने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वेलिंगटन में शुक्रवार को बारिश की प्रबल संभावना है, ऐसे में अगर मैच शुरू होता है तो टास की भूमिका और महत्वपूर्ण हो सकती है।
न्यूजीलैंड टूर में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या टी-20 श्रृखंला में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि इसके ठीक बाद खेली जाने वाली एक दिवसीय श्रृखंला में कप्तान की जिम्मेदारी दिल्ली के शिखर धवन के हाथों में होगी। मौजूदा दौरे में रोहित और विराट के अलावा केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी टीम में मौजूद नहीं है जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बूते भविष्य की टीम में अपना स्थान पक्का करने का भरपूर मौका मिलेगा।
मौजूदा श्रृखंला में इशान किशन,शुभमन गिल,संजू सैमसन और हर्षल पटेल के लिये खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा वहीं शुभमन गिल को अंतिम एकादश में मौका मिलने पर तेज और सधी शुरूआत करनी होगी। भारत के पास शुभमन के अलावा संजू सैमसन,इशान किशन और ऋषभ पंत के तौर पर ओपनिंग के विकल्प मौजूद हैं। संजू हाल ही में संपन्न एक दिवसीय श्रृखंला में अपना जलवा दिखा चुके है। विश्वकप में अपनी कलात्मक बल्लेबाजी की बदौलत दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसको के हीरो बन चुके सूर्यकुमार यादव अपनी मौजूदा फार्म को बरकरार रखते हुये मध्यक्रम में बड़ी भूमिका निभायेंगे।
वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के अलावा तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड की पिचों पर मेजबान बल्लेबाजी को चुनौती पेश करने का मौका मिल सकता है। चोटिल जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर उमरान के रूप में पांड्या के पास बेहतर विकल्प मौजूद है हालांकि इस हथियार का इस्तेमाल पिच के मिजाज और अन्य परिस्थितियों को देख कर करना होगा।
विश्वकप मे भारतीय टीम में शामिल होने के बावजूद मौका न मिलने से निराश यजुवेन्द्र चहल मौजूदा श्रखंला में मैदान पर उतरने की आस लगाये होंगे हालांकि इसके लिये उन्हे कल तक इंतजार करना होगा। वाशिंगटन सुंदर भी इस श्रृंखला के साथ टीम में वापसी करेंगे और उन्हें भी बल्ले तथा गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
टीम इस प्रकार हैं :
भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत , संजू सैमसन , वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।