नोएडा के एक कॉल सेंटर में आग लगी,मची अफऱा तफरी

नोएडा के एक कॉल सेंटर में आग लगी,मची अफऱा तफरी

नोएडा,  उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में नोएडा के सेक्टर तीन में स्थित एक कॉल सेंटर में शुक्रवार को सुबह बिजली का शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी। इसमें दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाते हुए सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आग बुझाने और राहत एवं बचाव अभियान को पूरा किया गया। सिंह ने बताया कि नोएडा फेज 1 स्थित फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना सुबह 07:43 बजे को मिली। तत्काल दमकल विभाग की टीम को भेजा गया।

सिंह ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। उस समय कॉल सेंटर में मौजूद पांच लोग आग में फंस गए। इन सभी को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद पूरी इमारत में धुआं भर गया था, जिसे वेंटिलेशन कर निकाल दिया गया है। अब स्थिति सामान्य है।

Related Articles

Back to top button