सीएम योगी ने पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
सीएम योगी ने पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं ‘एकात्म मानववाद’ दर्शन के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की रविवार को 160वीं जयंती के अवसर पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी ने आज सुबह लखनऊ स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृतिका पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उपाध्याय जी का स्पष्ठ कहना था कि प्रगति का पथ समाज के अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को साथ लेकर हो सकती है। इसीलिये दीनदयाल जयंती को ‘अंत्योदय दिवस’ के रूप में भी मनाते हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहली बार जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो हर गरीब के घर तक राशन पहुंचाने की शुरुआत हुई। ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया। आजादी के बाद पहली बार साढ़े चार करोड़ बिजली के कनेक्शन, गरीबों को दस करोड़ शौचालय मिल सके और 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन वितरण किया गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर भी जारी अपने संदेश में कहा, “भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता, ‘अंत्योदय’ का मार्ग प्रशस्त करने वाले महान चिंतक श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपका जीवन-दर्शन हम सभी के लिए पाथेय है।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “समस्त प्रदेश वासियों को ‘अंत्योदय दिवस’ की हार्दिक बधाई। श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी द्वारा प्रदत्त ‘अंत्योदय’ का विचार अंतिम पायदान पर खड़े सभी नागरिकों के समग्र उत्कर्ष हेतु प्रेरणा प्रदान करता है। आइए, ‘अंत्योदय’ की संकल्पना को साकार करने हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हों।”