शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत
शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत
मुंबई, शेयर बाजार में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 107.4 अंक चढ़कर 60,454.37 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.6 अंकों की बढ़त के साथ 18,046.35 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 101.87 अंकों के उछाल के साथ 26,327.18 और स्मॉलकैप सूचकांक 106.88 अंक बढ़कर 29,999.25 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.11 अंक टूटकर 60346.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.30 अंक उतर कर 18003.75 अंक पर रहा।