सीएम योगी ने बागपत में चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा

सीएम योगी ने बागपत में चिकित्सा सुविधाओं का लिया जायजा

बागपत,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री योगी ने इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और केंद्र में स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। एटीएम से व्यक्ति एक बार में ही अपनी बायोमेट्रिक हाजिरी लगाकर 52 प्रकार की जांच प्राप्त कर सकता है। तत्काल बॉडी स्क्रीनिंग के लिए 16 पैरामीटर की जांच हो सकेगी। लाइफस्टाइल से जुड़ी जाँच जैसे ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि को भी जांच की जा सकेगी। कई तरह की रैपिड टेस्ट ,यूरीन टेस्ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी के साथ ही 12 लीड ईसीजी, डिजिटल स्टैथोस्कोप , ऑटोस्कोप जैसे टेस्ट किए जाएंगे। कुल मिलाकर मशीन द्वारा 52 तरह की जांच की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम मवीकला का निरीक्षण किया। उन्होंने बागपत खेल विकास अभियान के अंतर्गत कराए गए कार्य को देखा जिसमे क्रीडा स्थल में मुख्य रूप से खेल सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

जिलाधिकारी राजकमल ने बताया कि मुख्यमंत्री के ग्रामीण इलाकों में खेल विकास की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से जनपद में बागपत खेल विकास अभियान की शुरुआत 25 जून 2021 को की गई थी। बागपत खेल विकास अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी 244 ग्राम पंचायतों में से 211 ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कराया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने बागपत खेल विकास अभियान के अंतर्गत बने खेल मैदानों का पीपीटी के माध्यम से लघु फ़िल्म भी देखी।

Related Articles

Back to top button