रुक-रुक कर हो रही बारिश से धान की फसल को मिली संजीवनी

रुक-रुक कर हो रही बारिश से धान की फसल को मिली संजीवनी

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में धान की हो रही बुवाई के दौरान इस सप्ताह लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश ने फसल के लिए संजीवनी का काम किया है। पहले कम बारिश होने की आशंका जतायी जा रही थी।

मौसम विभाग के सूत्रो ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्षा अवधि में कुल 294.5 मिमी बारिश हुई है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले महज 33.91 फीसद ही है। इसके मुकाबले अगर सिर्फ अगस्त माह की बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार करीब 45 फीसद ही बारिश हुई है लेकिन इस सप्ताह में रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानो को राहत तो मिली ही है ,धान की फसल को संजीवनी मिल गयी है।

किसानों द्वारा बुवाई तेज करने से ठंडी पड़ी यूरिया की मांग में भी उछाल आ गया है।पिछले कई सप्ताह मे बारिश न होने के कारण धान की फसल पर तेज धूप का असर पड़ रहा था लेकिन इस सप्ताह हुई हल्की बारिश से फसल पूरी तरह से सुरक्षित हो रही है और पनपने लगी है।
अगर ऐसे ही सितम्बर माह में भी हल्की बारिश का यह दौर चलता रहा तो धान की फसल काफी अच्छी रहने की उम्मीद किसान जता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button