मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की

जोधपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और यहां गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर सभी की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जोधपुर के रातानाडा गणेश मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की और कहा कि वो फलें-फूलें, आगे बढ़ें और जो भी चुनौतियां होती हैं, जो भी समस्याएं आती हैं उनका समाधान हो ये प्रार्थना है।

उन्होंने कहा कि गणेशजी का जो भाव है ये इतना पावन विचार होता है कि लोकमान्य तिलक ने तो देश को आजाद करवाने के लिए गणेशोत्सव के माध्यम से शुरुआत कर दी थी देश के अंदर। गरीब को गणेश मानकर के सेवा करनी चाहिए, ये भाव हैं गणेशजी के साथ में। हर शुभ काम की शुरुआत ही गणेशजी से होती है।

Related Articles

Back to top button