शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार शुरू
शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार शुरू
मुंबई, शेयर बाजार में बुधवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 37.75 अंक चढ़कर 58,174.11 अंक पर खुला और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.9 अंक बढ़कर 17,349.25 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप गिरावट और स्मॉलकैप बढ़त के साथ खुला। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.43 अंक गिरकर 24,534.35 और स्मॉलकैप सूचकांक 38.98 अंक बढ़कर 27,588.71 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20.86 अंक बढ़कर 58136.36 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली 5.40 अंक की बढ़त के साथ 17345.45 अंक पर बंद हुआ था।