लाजपत भवन में प्रेम रामायण का हुआ सफल मंचन

लाजपत भवन में प्रेम रामायण का हुआ सफल मंचन

कानपुर, रामायण के नाट्य कलाकारों ने सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कानपुर मोती झील लाजपत भवन में मानस शिरोमणि फाउंडेशन की ओर से अतुल सत्य कौशिक के निर्देशन में प्रेम रामायण नाटक का सफल मंचन किया गया।

नाटक में बताया गया भगवान श्री राम का प्रेम से सीधा संबंध है जहां प्रेम है वहां भगवान श्री राम अवश्य हैं। नाटक में प्रस्तुत किया गया भगवान श्री राम की बहन वह राजा दशरथ की पुत्री शांता जिनका विवाह श्रृंगी ऋषि के साथ हुआ है और साथ ही कथा को भजनों व लोकगीतों से बहुत ही सुंदर मंचन किया गया फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर ए एस सेग र को करो ना कॉल में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

एमएलसी अरुण पाठक, पूर्व विधायक सतीश निगम, अरुणेशनिगम एडवोकेट, राजीव श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप दीक्षित, डॉक्टर आई एम रोहतगी , आशीष निगम, डॉक्टर रचना बिश्नोई, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button