राष्ट्रपति के प्रति अधीर रंजन की टिप्पणी पर माफी मांगे कांग्रेस: मायावती
राष्ट्रपति के प्रति अधीर रंजन की टिप्पणी पर माफी मांगे कांग्रेस: मायावती
लखनऊ, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेतृत्व से माफी मांगने की मांग की है।
मायावती ने गुरूवार को ट्वीट किया “ भारत के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की पहली महिला के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी का शानदार निर्वाचन बहुत लोगों को पसंद नहीं। इसी क्रम में लोकसभा में कांग्रेस के नेता श्री अधीर रंजन चौधरी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना अति-दुःखद, शर्मनाक व अति-निन्दनीय। ”
उन्होने कहा “ अर्थात इनके द्वारा माननीया राष्ट्रपति जी को टीवी पर ‘राष्ट्रपत्नी’ कहने का विरोध करते हुये संसद की कार्यवाही भी आज बाधित हुयी है। उचित होगा कि कांग्रेस पार्टी भी इसके लिये देश से माफी मांगे तथा अपनी जातिवादी मानसिकता का परित्याग करे। ”