शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत
शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरूआत
मुंबई, शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 194.73 अंक गिरकर 55,877.50 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 56.9 अंकों के दबाव के साथ 16,662.55 अंक पर खुला।
लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.67 अंक की बढ़त के साथ 23,678.04 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 50.83 अंक ऊपर उठकर 26,824.24 अंक पर खुला।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत शुक्रवार को 390.28 अंक की छलांग लगाकर दस सप्ताह के उच्चतम स्तर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 56072.23 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 114.20 अंक उछलकर 16719.45 अंक पर रहा था।