डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 23 कर्मचारी
डीएम के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 23 कर्मचारी
देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया में बुधवार को जिलाधिकारी (डीएम) जितेंद्र प्रताप सिंह के औचक निरीक्षण में कई विभागों के दफ्तराें में 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। डीएम ने इन कर्मचारियों के वेतन काटने का निर्देश दिया है।
सिंह ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उप निदेशक कृषि कार्यालय और भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान करीब 23 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। डीएम का कहना है कि सरकार का साफ निर्देश है कि अधिकारी और कर्मचारी सुबह 10 बजे कार्य करते हुए मिलने चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी।