बुल्डोजर बना धार्मिक यात्रा में आकर्षण का केंद्र

बुल्डोजर बना धार्मिक यात्रा में आकर्षण का केंद्र

इटावा,  उत्तर प्रदेश में अपराधियों के बीच खौफ पैदा करने वाला बुल्डोजर अब धार्मिक शोभा यात्राओं में लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

ऐसा ही एक रोचक वाक्या इटावा शहर में बीती देर रात देखा गया जहॉ एक धार्मिक यात्रा मे बुल्डोजर को शामिल किया गया । बुल्डोजर को देख कर हर कोई हैरत मे पड गया है लेकिन बुल्डोजर के प्रति आकर्षण ऐसा था कि हर कोई इसको निहारता हुआ चला जा रहा था ।

शोभायात्रा शहर के हनुमान मंदिर कटरा सेवा कली से शुरू होकर नया शहर चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, तिकोनिया, नगर पालिका चौराहा, राजागंज चौराहा, पचरहा, छैराहा, बाह अड्डा, टैक्सी मन्दिर होते हुए माता सिद्ध पीठ कालीबाहन पर पहुंची । जहां पर विशाल झंडा माता रानी के दरबार में चढ़या गया और भक्तों ने देवी माँ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए प्रार्थना की।

इटावा शहर में देर रात निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की झांकी व बुलडोजर आकर्षण का केंद्र बन गया। झांकी और बुलडोजर को लेकर शोभा यात्रा आयोजक ने तुषार अग्रवाल ने बताया कि वह संदेश देना चाहते हैं कि जल्दी इटावा में भी बुल्डोजर चलाया जाए क्योंकि जगह जगह अतिक्रमण करके लोगो ने रखा हुआ है और बुलडोजर चला कर जनता को जाम जैसी समस्याओं से निजात दिलाई जानी चाहिए । शोभा यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि शोभायात्रा में जय श्रीराम के नारे गूंजते सुनाई दिए ।

इस शोभायात्रा में बुल्डोजर को बडी ही खूबसूरती से सजाया गया है जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गईं और योगी आदित्यनाथ का भेष धारण करके एक युवक बुल्डोजर के साथ खडा किया गया । इसके साथ ही रामभक्त हनुमान बने दो युवक भी खडे किये गये । इस शोभा यात्रा मे मर्यादा पुरूर्षोत्म भगवान राम का दरबार, दुर्गा जी का दरबार, भगवान भोले नाथ, राधा कृष्ण की झांकियां भी शामिल की गई लेकिन लोगो के आर्कषण का विशेष केंद्र योगी आदित्यनाथ की झांकी रही ।

शोभा यात्रा मे शामिल लोग बताते है कि कि मुख्यमंत्री योगी जिस तरह से अपराधियो के खिलाफ अपने अभियान मे बुल्डोजर का प्रयोग कर रहे है उससे एक संदेश यह जाता हुआ दिख रहा है कि वो अपराधियो के खिलाफ भस्मासुर के रूप मे सामने आ गये है,इस यात्रा मे इस बुल्डोजर को केवल इसलिए शामिल किया गया है कि ताकि आम लोगो के जहन मे बुल्डोजर का महत्व समझ मे आ जाये ।

Related Articles

Back to top button