यूपी के इस जिले में ‘अग्निपथ’ के विरोधियों से निपटने के लिये सुरक्षा इंतजाम चौकस

यूपी के इस जिले में ‘अग्निपथ’ के विरोधियों से निपटने के लिये सुरक्षा इंतजाम चौकस

देवरिया, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में अग्निपथ योजना के विरोध के नाम पर अराजकता फैलाने वालों पर लगाम कसने के लिये जिला प्रशासन ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रेलवे स्टेशन,रेलवे ट्रैक,सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा के लिये व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। जिले को पांच सुपर जोन में बांंटा गया हुए। इसके साथ ही 21 सेक्टरों में मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले के हाट स्पाटों पर पुलिस के जवान सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक तैनात रहेंगे।

उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शहर,कस्बों में पुलिस की गश्त जारी है। गौरतलब है कि देवरिया जिले में धारा-144 लागू है। धरना-प्रदर्शन बिना परमिशन के करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button