देश में कोरोना के मामलों की संख्या इतने जार के करीब पहुंची
देश में कोरोना के मामलों की संख्या इतने जार के करीब पहुंची
नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। यहां मंगलवार मध्य रात्रि तक संक्रमण के 8,822 नये मामले सामने आये और इसी के साथ इस बीमारी से प्रभावितों संख्या चार करोड़ 32 लाख 45 हजार 517 तक पहुंच गई है। जबकि इससे एक दिन पहले 6,594 मामले सामने आये थे।
हालांकि,राहत की बात यह है कि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 5,718 स्वस्थ हुए हैं। जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,035 था। इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख 67 हजार 88 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है।
इस बीच कोरोना की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हुई है। अब तक पांच लाख 24 हजार 792 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 2.00 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.66 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुयी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 195 करोड़ 50 लाख 87 हजार 271 टीके दिये जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 40 हजार 278 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 85 करोड़ 58 लाख 71 हजार 30 कोविड परीक्षण किए हैं।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 787 बढ़कर 18,267 हो गयी है। वहीं, 2,165 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,49,276 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,875 है।
केरल में कोरोना वायरस के 406 सक्रिय मामले बढ़कर 16,278 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1,576 बढ़कर 64,96,280 हो गयी है, जबकि इसी दौरान मृतकों की संख्या 69,842 पर बरकरार रही।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 194 बढ़कर 3,882 हो गयी है। वहीं, 400 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,13,353 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,108 है।
दिल्ली में सक्रिय मामले 616 बढ़कर 3,177 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 500 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,85,130 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,223 लोगों की मौत हो चुकी है।