यह देश अगले सप्ताह कर सकता है पहला परमाणु परीक्षण:अमेरिका

यह देश अगले सप्ताह कर सकता है पहला परमाणु परीक्षण:अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका ने आशंका जतायी है कि उत्तर कोरिया देश में तानाशाही की नींव रखने वाले किम इल संग की 110वीं जयंती के अवसर पर पहला परमाणु परीक्षण कर सकता है।

गार्डियन की रिपोर्ट में उत्तर कोरिया मामलों से जुड़े अमेरिका के विशेष प्रतिनधि सुंग किम के हवाले से कहा कि अमेरिका का मानना है कि किम इल संग की 110वीं जयंती के अवसर पर 15 अप्रैल को उत्तर काेरिया पूरी दुनिया कोअपनी बढ़ रही परमाणु क्षमता दिखा सकता है।

अमेरिकी अधिकारी ने हाल ही में उत्तर कोरिया द्वारा किये गये लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षण के बाद उसकी ऐसी ही किसी अन्य उकसावे वाली कार्रवाई से बचने की अपील की। उन्होंने कहा “ हमें चिंता है कि किम-इल संग की जयंती के अवसर पर वह फिर कोई उकसाने वाली कार्रवाई कर सकता है। मैं इस पर ज्यादा कयास नहीं लगाना चाहता हूं लेकिन मेरा मानना है कि उत्तर कोरिया एक और मिसाइल परीक्षण कर सकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह जयंती बिना किसी तनाव को और बढ़ाये ही बीत जायेगी।”

Related Articles

Back to top button