देश में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा,इतने नये मामले दर्ज
देश में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा,इतने नये मामले दर्ज
नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के फिर से पैर पसारने के बीच पिछले 24 घंटे में 7,584 नये मामले दर्ज हुये हैं, जो गुरुवार के मुकाबले 344 अधिक है। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 32 लाख 05 हजार 106 हो गई है।
इसी दौरान कुल 3,791 मरीज कोरोना से ठीक हुये हैं, जिसके साथ ही अब तक कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या चार करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 तक पहुंच गई है। देश में बीते 24 घंटे में महामारी की चपेट में आकर 24 मरीजों ने दम तोड़ा है और इसी के साथ कुल मरने वालों की संख्या पांच लाख 24 हजार 747 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 36,267 तक पहुंच गई है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 3,769 का इजाफा हुआ है।इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 2.26 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.70 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 194 करोड़ 76 लाख 42 हजार 992 टीके दिये जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे में दिए टीकों का आंकड़ा भी शामिल है, जो 15,31,510 है।
देश में पिछले 24 घंटे में तीन लाख 35 हजार 050 कोविड परीक्षण किये गये हैं। देश में अब तक कुल 85 करोड़ 41 लाख 98 हजार 288 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।
केरल में कोरोना वायरस के 930 सक्रिय मामले बढ़कर 12,193 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1,246 बढ़कर 64,89,234 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 69,824 है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1,765 बढ़कर 11,571 हो गयी है। वहीं, 1,047 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,42,190 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,867 है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 257 बढ़कर 2,880 हो गयी है। वहीं, 214 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,11,796 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,108 है।
दिल्ली में सक्रिय मामले 83 बढ़कर 1,774 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 537 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,82,623 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26,216 लोगों की मौत हो चुकी है।