देश में इतने करोड़ हुई कोरोना को मात देने वालों को संख्या

नयी दिल्ली, देश में कोराेना वायरस को मात देने वालों की संख्या करीब 4.25 करोड़ हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 1,096 नए मामले सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक देश में 184 करोड़ 66 लाख 86 हजार 260 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक हजार 096 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उचार करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 13 हजार 013 रह गयी है।यह संक्रमित मामलों का 0.03 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में एक हजार 447 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 93 हजार 773 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने वालों की दर 98.76 प्रतिशत है। वहीं, देश में इस अवधि के दौरान इस संक्रमण के कारण 81 लोगों ने जान गंवाई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,21,345 है। इस समय देश में कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 215 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 3673 रह गई। वहीं, 472 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6461693 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 68066 हो गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले 45 घटकर 1558 हो गए हैं। इस दौरान 79 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3903998 हो गई है। वहीं राज्य में मृतकों का आंकड़ा 40054 है।

असम में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक घटकर 1349 हो गई है तथा इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 716208 तक पहुंच गई है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 6639 पर स्थिर रहा।

Related Articles

Back to top button