मौसम सामान्य होने के बाद सुचारू हुई पांच धाम यात्रा, हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू
मौसम सामान्य होने के बाद सुचारू हुई पांच धाम यात्रा, हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू
देहरादून, उत्तराखण्ड स्थित श्रीगंगोत्री, श्रीयमुनोत्री, श्रीबद्रीनाथ, श्रीकेदारनाथ और श्रीहेमकुंड साहिब सहित सभी पांच धामों के लिए बुधवार सुबह मौसम साफ होने पर यात्रा निर्विघ्न शुरू हो गई। इन सभी धामों पर मंगलवार देर सायं तक कुल 09 लाख, 77 हजार, 960 भक्तों ने दर्शन किये।
आधिकारिक सूत्रों ने आज सुबह बताया कि कल 24 मई को मौसम खराब होने से केदारनाथ में अस्थायी तौर पर हेलीकाॅप्टर सेवा रोकी गई एवं कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को भी रूकने को कहा गया था। उन्होंने बताया कि श्री बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 08 मई से 24 मई शाम तक कुल 3,18,396 और श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 06 मई से 24 मई शायं तक कुल 3,20,833 भक्त और तीर्थ यात्री यहां पहुंचे। इस तरह, इन दोनों धामों पर कुल 6 लाख, 39 हजार 229 दर्शनार्थियों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त, श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 03 मई से 24 मई तक कुल 1,90,482 और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि 03 मई से 24 मई तक कुल 1,39,899 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। इस तरह यहां कुल 3 लाख 30 हजार 381 ने पुण्य लाभ ग्रहण किया।
सूत्रों ने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 मई देर शाम तक कुल 8,350 रही। इस तरह पांचों धामों में मंगलवार सायं तक कुल 09 लाख, 77 हजार, 960 दर्शनार्थियों ने दर्शन किये। उन्होंने बताया कि आज प्रात: से यात्रा सामान्य रूप से चल रही है। कल मौसम की स्थिति को देखते केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को रूकने की सलाह दी गयी थी।
उल्लेखनीय है कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, जिला पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।