वाराणसी में किन्नर समाज ने किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक

वाराणसी, सावन मास में गुरुवार को किन्नर समाज ने दशाश्वमेध घाट से गंगा जल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली।

किन्नर समाज, वाराणसी की अध्यक्ष सलमा किन्नर ने बताया कि सावन के महीने में किन्नर समाज कई वर्षों से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करता आ रहा है। इसी परंपरा के अंतर्गत आज ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

दशाश्वमेध घाट से गंगा जल लेकर किन्नर समाज ने देश और प्रदेश की मंगल कामना के साथ श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक किया। मुन्नी किन्नर ने बताया कि महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की प्रेरणा से किन्नर समाज मुख्यधारा में आगे बढ़ रहा है। समाज में सभी को समान अधिकार मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button