भदोही जेल में ओपन जिम का उद्घाटन कर डीएम व एसपी ने बंदियों को दिए स्वस्थ रहने के टिप्स

भदोही, स्वस्थ रहेंगे तो मस्त रहेंगे। स्वस्थ मानसिकता रहेगी तो अपराध जगत से हटकर रचनात्मक कार्यों में कुछ कर गुजरने की सोच हमेशा बनी रहेगी। इन्हीं संदेशों के साथ भदोही के डीएम व एसपी ने सोमवार को जिला कारागार में ओपन जिम का उद्घाटन कर कारागार में निरूद्ध बंदियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जिला कारागार का सोमवार को मासिक निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारी द्वय ने बंदियों के लिए बने नवनिर्मित ओपन जिम का शुभारंभ किया। डीएम व एसपी ने जिला कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, और बंदियों के लिए शासन स्तर से उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर बंदियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। जिला कारागार के अधिकारियों और कर्मचारियों को बंदियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने का जिला कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ओपन जिम बंदियों के लिए एक अच्छी पहल है और इससे उन्हें अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कारागार मुख्यालय लखनऊ द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों के व्यायाम के लिए जेल परिसर में खुली व्यायाम शाला (ओपन जिम) की स्थापना करायी गई है, जिसमें व्यायाम संबंधी समस्त उपकरण कारागार मुख्यालय द्वारा आपूर्ति किया गया‌ है। व्यायामशाला के उद्घाटन में डीएम व एसपी द्वारा बंदियों को व्यायामशाला का उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ, निरोग एवं मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। कारागार में व्यायामशाला के उद्घाटन पर सभी बंदियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। कारागार के निरीक्षण के दौरान जनपदीय अधिकारियों ने सभी बंदियों से कारागार में मिलने वाले भोजन, औषधि एवं न्यायालयों में बंदियों की पेशी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बंदियों व बैरकों की सघन तलाशी करायी गई। निरीक्षण के दौरान अभिषेक सिंह जेल अधीक्षक, सूबेदार यादव जेलर,अश्वनी उपाध्याय, शुभावती देवी, उपकारापाल एवं अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button