राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सीतापुर जेल का भ्रमण

सीतापुर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को यहां जिला जेल का दौरा किया और महिला कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्यायों को जाना।
उन्होंने जेल में रह रही महिलाओं की स्थिति समस्याओं तथा उनके पुनर्वास के विषय में गंभीरता से चर्चा की। राज्यपाल ने उन महिलाओं की पीड़ा पर चिंता जताई जो वर्षों से विशेष कर 10-10 वर्षों से जेल में है और अब तक उनके मुकदमे का ट्रायल जारी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने गुनाह किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए मगर न्याय में देरी अपने आप में अन्याय है।
राज्यपाल ने जेल में निरुद्ध महिला कैदियों से उनके हुनर के साथ उनके बच्चों की शिक्षा की भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने निर्देश दिया कि जब तक वह जेल में रहे बच्चों के लिए उचित शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि वे मुख्य धारा से ना कटे और उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने महिला कैदियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जब आप जेल से छूट कर घर जाएं तो अपने बच्चों को समझना कि जीवन में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे उन्हे जेल आना पड़े।