कर्नल सोफिया पर टिप्पणी करने वाले मप्र के मंत्री को बर्खास्त करें PM मोदी : मल्लिकार्जुन खरगे

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि अपशब्द कहने वाले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बाँटना चाहते थे लेकिन इस पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरा देश ‘ऑपरेशन सिंदूर’के दौरान एकजुट था।”
उन्होंने कहा,“भाजपा ,आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी रही है। पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। श्री मोदी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।”